बड़ी खबर: किम जोंग ने परमाणु परीक्षण को लेकर उठाया ऐसा कदम, हिल गया अमेरिका

img

उत्तर कोरिया के तानाशाह और कहे जाने वाले नेता किम जॉन अपनी अजीबोगरीब फैसलों के लिए सुर्ख़ियों में बने रहते है. लेकिन इस बार किम जोंग का फैसला काफी हैरान करने वाला है. आपको बता दें कि इस फैसले के बाद से उत्तर कोरिया के आस-पास के मुल्कों के साथ-साथ अमेरिका में भी हलचल मच गई है. वहीँ अमेरिका ने इस बात को लेकर उत्तर कोरिया को वार्निंग जारी की है.


आपको बता दें कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एलान किया कि प्योंगयांग अपने परमाणु और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर लगी रोक हटा रहा है। सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने किम के हवाले से कहा कि हमारे लिए अब एकतरफा प्रतिबद्धता को निभाते रहने का कोई आधार नहीं है।

गौरतलब है कि किम ने सत्तारूढ़ पार्टी के अधिकारियों से कहा कि दुनिया एक नया सामरिक हथियार देखेगी जो निकट भविष्य में उत्तर कोरिया के पास होगा। किम का यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नाराज कर सकता है क्योंकि उसने अमेरिका के साथ यह सौदा किया था कि वह अपने परमाणु हथियारों को खत्म करेगा।

वहीं किम के इस फैसले पर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ का कहना है कि उनका देश परमाणु मिसाइल परीक्षण बहाल करने की उत्तर कोरिया की धमकी से बेहद निराश है लेकिन वह प्योंगयांग के साथ टकराव के बजाय शांति चाहता है।

पॉम्पिओ ने कहा, ‘यदि चेयरमैन किम राष्ट्रपति ट्रंप से किए वादों से मुकर गए हैं तो यह बेहद निराशाजनक है।’ शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने सीबीएस टेलीविजन से कहा, ‘हमने अपनी प्रतिबद्धताएं निभाई हैं। हम उम्मीद रखेंगे कि वह अपने वादों को निभाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रम्प ने ऐसा नजरिया अपनाया है जिसमें हमने कूटनीतिक राह बनाने की कोशिश की। हम उम्मीद करते हैं कि उत्तर कोरिया पुन:विचार करेगा। हम शांति चाहते हैं न कि टकराव।’ किम ने धमकी दी कि वह जल्द ही नए सामरिक हथियार का प्रदर्शन करेगा।

हाई-वे पर कई महीनों से चल रहा था देह-व्यापर, सूचना पर पुलिस ने मारा छापा तो इस हालत में मिले एक दर्जन लोग!

Related News