बड़ी खबर: कोरोना को लेकर 16 जुलाई तक शहर में लॉकडाउन, प्रशासन ऐसे बरतेगा सख्ती

img

सहरसा,12 जुलाई। कोरोना संक्रमण को लेकर अनलॉक टू के दौरान जिलाधिकारी द्वारा रविवार से 16 जुलाई तक के लिए जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र को पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है। इस दौरान सभी आवश्यक वस्तु की दुकानें एवं सप्लाई जारी रखने एवं अन्य सभी गतिविधियों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

इस लॉकडाउन का कोई खास असर शहरी जनजीवन पर प्रथम दिन देखने को नहीं मिला। हालांकि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें छोड़कर अन्य सभी प्रकार के दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रहे। लेकिन सड़कों पर लोगों की आवाजाही निरंतर जारी रही। इस दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर मौजूद पुलिसकर्मियों, अधिकारियों द्वारा रोका गया। लेकिन इसका कोई खास फर्क आम लोगों पर पड़ता नहीं दिखा।

रविवार होने एवं वर्षा होने के कारण सड़कों पर आवाजाही में थोड़ी कमी अवश्य देखी गई। सडकों पर दो चक्के से लेकर चार चक्के वाहन दौड़ते नजर आए। कुछ छोटे सवारी वाहनों पर भर कर लोग आते जाते दिखे। इन पर लॉक डाउन का किसी प्रकार का खौफ नहीं दिखा। शंकर चौक थाना, चौक सहित अन्य कुछ चौक चौराहों पर पुलिस बलों एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा दो चक्के एवं चार चक्के वाहनों को रोका गया।      लेकिन इसके बाद उन्हें जाने दे दिया गया। जिससे लॉकडाउन का फर्क समझ से परे था।

बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं विभिन्न व्यवसायिक एवं अन्य संगठनों द्वारा जिले में लॉकडाउन पर दी गई सहमति के आधार पर जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में पांच दिनों का लॉकडाउन किया है। यह लॉकडाउन केंद्र सरकार के लॉकडाउन वन के तर्ज पर किया गया है। लेकिन इसका प्रभाव प्रथम दिन कोई खास नहीं रहा।अन्य दिनों की भांति सुबह में सब्जी मंडी में भीड जुटी रही। जिसे ट्रैफिक पुलिस ने हटाने का कार्य किया।

Related News