तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली ये मुस्लिम महिला BJP में हुई शामिल

img

नई दिल्ली ।। ट्रिपल तलाक के मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक इशरत जहां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। यह जानकारी BJP की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने रविवार को दी।

बसु ने बताया है कि इशरत जहां शनिवार को हावड़ा स्थित हमारे कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। तो वहीं सूत्रों ने बताया है कि इशरत को भाजपा की हावड़ा इकाई ने सम्मानित किया और फिर पार्टी में उन्हें शामिल किया।

पढ़िए- अखिलेश यादव इस शहर में मनाऐंगे New year, तस्वीरें वायरल

बसु ने कहा कि उन्हें सम्मानित करने के लिये राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होना बाकी है। आपको बता दें कि ट्रिपल तलाक मामले में इशरत जहां 5 याचिकाकर्ताओं में से एक थीं। उनके पति ने दुबई से 2014 में फोन पर 3 बार ‘तलाक बोलकर उन्हें तलाक दे दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 22 August को 3 तलाक को अमान्य ठहरा दिया था।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© ÓñÁÓñ░Óñ┐ÓñÀÓÑìÓñá Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ ÓñòÓÑç ÓñòÓñ¥Óñ½Óñ┐Óñ▓ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¿Óñ╣ÓÑÇ ÓñªÓñ┐ÓñûÓñ¥ Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ ÓñòÓñ¥ ÓñØÓñéÓñíÓñ¥, Óñ¬ÓÑéÓñøÓñ¿ÓÑç Óñ¬Óñ░ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ£ÓñÁÓñ¥Óñ¼

Related News