बड़ी खबर: राहुल गांधी का बड़ा एलान, किसानों का होगा 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ

img

New Delhi. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं केरल के वायनाड से सांसद Rahul Gandhi ने गुरुवार को एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर चंद पूंजीपतियों के लिए काम करने आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आती है तो सबसे पहले किसानों के दो लाख रुपये तक के ऋण माफ करेगी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने आज यहां अपने गठबंधन सहयोगी झामुमो के प्रत्याशी केतुबुद्दीन शेख के समर्थन में आयोजित जनसभा में यह बात कही। इन चुनावों में पहली बार उनके साथ मंच पर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे।

Rahul Gandhi ने भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार देश के सिर्फ चुनिंदा 15-20 पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस-नीत गठबंधन की सरकार बनने पर आदिवासियों के जल, जंगल जमीन की रक्षा करने की बात भी कही।

झारखंड विधानसभा चुनावों में चौथे और पांचवें चरण के लिए आयोजित चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, केंद्र सरकार का लक्ष्य गरीबों का पैसा लेकर अंबानी और अडाणी की जेब में डालना है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज केन्द्र में जो सरकार काम कर रही है वह वास्तव पूंजीपतियों के हित में काम करने वाली सरकार है। वह झारखंड के आदिवासियों से जमीन छीनकर इन उद्योगपतियों को देने का काम कर रही है। लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें- इसी बस में हुई थी निर्भया के साथ हैवानियत, 7 साल बाद सामने आई बस की ऐसी तस्वीरें, भीतर का नजारा देखकर कांप जाएगी रूह

Related News