बड़ी खबर: आपकी जेब से रेलवे वसूलेगी सालाना 2300 करोड़, यात्रियों को लगेगा बड़ा झटका

img

भारतीय रेलवे में अब सफर करना और भी महंगा पड़ेगा, क्यों आप को बता दें कि यात्री किराए में बढ़ोतरों कर रेलवे ने मुसाफिरों को झटका दिया है. आपको बता दें कि नए साल के एक दिन पहले ही रेलवे ने किराये में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से यात्रियों में निराशा देखी गई है. वहीं सरकार ने इसको एक ज़रूरी कदम बताया है.

आपको बता दें कि इस बढ़ोतरी के दौरान रेलवे ने विभिन्न श्रेणियों के किराये में 1 पैसे लेकर 4 पैसे प्रति किलोमीटर तक ही बढ़त ही है, लेकिन इस बढ़त से ही रेलवे को सालाना करीब 2,300 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी हो जाएगी. यह बढ़त बुधवार यानी एक जनवरी से ही लागू हो गई है.

गौरतलब है कि रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी ट्रेन के किराए में 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की है. नए साल की पूर्व संध्या पर रेल यात्री किराया बढ़ाए जाने को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला और इसे सरकार का लोगों को न्यू ईयर गिफ्ट बताया. हालांकि उपनगरीय किराये में कोई बढ़त नहीं की गई है.

.बढ़े हुए किराये को इस तरह से समझा जा सकता है. नई दिल्ली से पटना की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है. अगर आप नई दिल्ली से पटना तक ऑर्डिनरी नॉन एसी ट्रेन से सफर करते हैं तो बढ़े हुए किराए के मुताबिक आपको 10 रुपये ज्यादा देने होंगे. अगर आप नई दिल्ली से पटना के लिए नॉन एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी के हिसाब से 20 रुपये ज्यादा देने होंगे. वहीं, इसी सफर को अगर आप एसी क्लास में तय करते हैं तो आपको 40 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.

बता दें कि रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की ओर से लोकसभा में दिए जवाब में यह बात सामने आई थी. उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान परिचालन लागत से कम यात्री किराया होने के कारण रेलवे को हानि हुई है.

फर्जी आदेश पर नौकरी पाने वाले भ्रष्ट ऑफिसर मयंक श्रीवास्तव को CEO ग्रेटर नोएडा ने क्यों दिया इंडस्ट्री का प्रभार, पढ़िए खबर 

Related News