बड़ी खबर: शबाना आज़मी के ड्राइवर पर लगा ये आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

img

कल शाम शबाना आज़मी एक सड़क हादसे गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसके चलते उनको इलाज के लिए मुंबई में एडमिट कराया गया है। आपको बता दें कि इसके बाद खबर आ रही है कि अब दुर्घटना मामले में शबाना आज़मी के ड्राइवर पर केस दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार को शबाना आजमी का एक्सीडेंट हो गया था. वहीँ बताया जा रहा है कि इस मामले में ट्रक ड्राइवर ने शबाना के ड्राइवर पर ही केस किया है.


आपको बता दें कि ट्रक ड्राइवर ने शबाना आजमी के ड्राइवर अमलेश कामत के खिलाफ खालापुर में केस दर्ज कराया है. इस हादसे को लेकर ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि शबाना का ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहा था. इसके साथ ही ड्राइवर का कहना है कि उसने ट्रक को मारी थी. उसकी लापरवाही के कारण हादसा हुआ.

दरअसल महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में कार में सफर कर रहीं जानीमानी अभिनेत्री शबाना आजमी घायल हो गईं थीं. शबाना आजमी की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.आपको बता दें कि उन्हें इलाज के लिए नवी मुंबई के कमोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमजीएम-एमसीएच) में ले जाया गया और बाद में उन्हें मेडिकेयर के लिए अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में ट्रांसफर कर दिया गया.

बता दें कि शबाना आज़मी की देख रेख में लगे डॉक्टर केआर सालगोत्रा ने कहा कि हमने उनका एक्स रे कराया. सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और अन्य टेस्ट कराए. उन्हें सिर, गर्दन सर्वाइकल स्पाइन, चेहरा और दाईं आंख पर चोटें आई हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह होश में थी और बात कर रही थीं.

वहीँ हादसे के समय मौजूद लोगों ने बताया कि घायल अभिनेत्री को कार से बाहर निकालकर सड़क पर बैठाया गया और तुरंत नवी मुंबई के कामोथेले स्थित एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. वहीं शबाना आजमी को परिजनों के कहने पर उन्हें कुछ घंटे बाद केडीएएच में ट्रांसफर कर दिया गया. उनकी कार शाम करीब 4.15 बजे मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से जा टकराई. जावेद अख्तर दूसरी गाड़ी में सवार थे और वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

सावरकर का विरोध करने वालों को लेकर शिवसेना ने किया बड़ा ऐलान, कहा- भेजा जाएं॰॰॰

Related News