बड़ी खबर: इन 19 आरोपियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश का आरोप

img

पुणे। देश के खिलाफ जंग छेड़ने, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की साजिश का मामला दर्ज किये जाने का मामला सामने आया है।


बतादें की, महाराष्ट्र राज्य अभियोजन ने एल्गार परिषद केस में 19 आरोपियों के नाम विशेष गैरकानूनी गतिविधियां (प्रतिबंध) कानून (UAPA) कोर्ट को बुधवार को भेजा है।
अभियोजन ने इन लोगों के खिलाफ देश के खिलाफ जंग छेड़ने, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की साजिश का मामला दर्ज किया है।

आरोपियों में मानवाधिकार वकील, एकडैमिक और लेखक समेत 9 ऐक्टिविस्ट्स शामिल हैं। इन लोगों को प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) से संपर्क के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इनके अलावा वामपंथी विचारधारा वाले संस्कृतिक संगठन कबीर कला मंच के 5 सदस्यों और 5 माओवादियों को भी आरोपी बनाया गया है। कोर्ट को भेजे गए ड्राफ्ट में कहा गया है कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की गई थी, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी हत्या की साजिश रची गई थी।
अभियोजन ने 16 पन्नों का ड्राफ्ट स्पेशल UAPA जज एसआर नवंदर को भेजा है। इनमें से 8 में UAPA और 8 में आईपीसी की धाराओं का जिक्र है। माना जा रहा है कि कोर्ट 1 जनवरी को इन आरोपों पर बहस करेगा।

Related News