बड़ी खबर: PM मोदी की नागरिकता पर इस प्रदेश ने उठाए सवाल, सबूत के लिए मांगे कागज़

img

नागरिकता संशोधित कानून को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है, जहाँ एक तरफ लोग सड़को पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है. वहीँ कई जगह पर लोग महीनो से इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. इसी बीच पीएम मोदी की नागरिकता पर ही सवाल किया जाने लगा है. इसके बाद माना जा रहा है कि इस मुद्द्दे को लेकर अब राजनीती गरमा सकती है.

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधित कानून को लेकर मचे बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागरिकता को साबित करने वाले कागज (दस्तावेज) की मांग की गई है. यह मांग केरल के त्रिशूर निवासी जोश कल्लूवेटिल ने राज्य सूचना विभाग के प्रमुख को एक आवेदन देकर पीएम मोदी के नागरिकता को साबित करने वाले दस्तावेज की मांग की है. यह आवेदन त्रिशूर के चालक्कुडी नगरपालिका में दिया गया है.

गौरतलब है कि आपको बता दें कि CAA, NRC के खिलाफ ही बिना इजाजत प्रदर्शन करने की वजह से बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को गिरफ्तार कर लिया था. चंद्रशेखर काफी दिनों से तिहाड़ जेल में बंद थे, गुरुवार को तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें ज़मानत दी थी.

वहीँ इस जमानत देते हुए कोर्ट ने ये भी कहा था कि वह किसी प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेंगे और चार हफ्ते तक दिल्ली से बाहर ही रहेंगे. इसके अलावा उन्हें हर शनिवार को सहारनपुर SHO के सामने हाजिरी लगानी होगी.

कनाडा से भारत बस इतने रूपए लेकर भारत आई थीं नोरा, ऐसे किया बॉलीवुड को फ़तेह

Related News