बड़ी खबर: इस दिग्गज NCP नेता का लंबी बीमारी के बाद निधन, सोनिया गाँधी के थे विरोधी

img

आज की सुबह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पार्टी के लिए दुःख भरी है. आपको बता दें कि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद 67 साल की उम्र में निधन हो गया. डीपी त्रिपाठी का जन्म 29 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ था. एक समय वो कांग्रेस के दिग्गज नेता हुया करते थे.

आपको बता दें कि डीपी त्रिपाठी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं उनके राजनीतिक करियर की बात करें तो डीपी त्रिपाठी ने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की थी, लेकिन सोनिया गांधी के विरोध में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी ज्वॉइन कर ली थी.

गौरतलब है कि डीपी त्रिपाठी के निधन पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने गहरा दुख जताया है. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर कहा, ‘डीपी त्रिपाठी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुःख हुआ. वो एनसीपी के महासचिव थे. हम सभी के मार्गदर्शक और संरक्षक थे. हम उनके परामर्श और मार्गदर्शन को याद करेंगे, जो उन्होंने उस दिन से दिया था, जिस दिन एनसीपी की स्थापना हुई थी. उनकी आत्मा को शांति मिले.

फर्जी आदेश पर नौकरी पाने वाले भ्रष्ट ऑफिसर मयंक श्रीवास्तव को CEO ग्रेटर नोएडा ने क्यों दिया इंडस्ट्री का प्रभार, पढ़िए खबर 

Related News