बड़ी खबर : केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया USF का शुभारंभ, भावी निर्यात चैपियनों को मिलेगी मदद

img

Lucknow। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को राजधानी लखनऊ (Lucknow) में उभरते सितारे फंड’ (USF) का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के जरिये छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय फलक पर ले जाना और उनके निर्यातों के सपनों को साकार करने में मदद करना है। इसका संचालन इंडिया एक्जिम बैंक और सिडबी द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और  भारत सरकार के अपर वित्त सचिव पंकज जैन भी उपस्थित थे। 

वित्त मंत्री ने गत वर्ष अपने बजट भाषण में उभरते सितारे फंड’ (USF) की घोषणा की थी। निर्मला सीतारमण ने बताया था कि इस योजना में उन कंपनियों को चिह्नित किया जाता है, जो आने वाले कल की निर्यात चैंपियन हो सकती हैं और जिनमें वैश्विक मांगों को पूरा करने की प्रबल संभावनाएं हैं। ऐसी कंपनियों को हर तरह कि सहायता प्रदान की जाती है।

निर्मला सीतारमण ने बताया कि उभरते सितारे फंड’ (USF) योजना के अंतर्गत एक वैकल्पिक निवेश फंड बनाया गया है। यह इंडिया एक्ज़िम बैंक और सिडबी द्वारा 40-40 करोड़ रुपये के अंशदान से संयुक्त रूप से प्रायोजित फंड है। इस फंड से देशभर में विनिर्माण और सेवा क्षेत्र, दोनों में निर्यात उन्मुख इकाइयों में इक्विटी और इक्विटी जैसे इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए निवेश करने के साथ ही निर्यात बाजार में उभरते सितारों कि मदद कि जायेगी।

इस मौके पर वितता मंत्री ने देश में एमएसएमई क्षेत्र में नई ऊर्जा भरने के लिए उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना सहित भारत सरकार द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों का उल्लेख करते हुए बताया कि इससे भारतीय कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।

इस मौके पर इंडिया एक्जिम बैंक की उप प्रबंध निदेशक हर्षा बंगारी ने बताया कि बैंक ने सौ से अधिक भावी प्रस्तावों की पाइपलाइन तैयार की है और विभिन्न क्षेत्रों में कई कंपनियों को सहयोग किया है। सिडबी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक सिवसुब्रमणियन रमण ने देश में खासकर यूपी में एमएसएमई के संवर्धन के लिए पिछले दिनों शुरू की गई कई महत्त्वपूर्ण विन्दुओं पर प्रकाश डाला।

Related News