बड़ी खबर: केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने CTET के रिजल्ट को लेकर कही ये बात

img

शनिवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को घोषित कर दिया गया है. आपको बता दें की दिसंबर 2019 परीक्षा के नजीते घोषित होने पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक कहा है कि उन्हें इस बात को कहने में अत्यंत हर्ष हो रहा है कि सीबीएसई सीटीईटी 2019 नतीजे रिकॉर्ड कम समय में जारी हो गए। इस बार परीक्षा के 19 दिन बाद ही सीटीईटी का परिणाम 27 दिसंबर को घोषित किया। इसके लिए डॉ निशंक ने सीबीएसई की पूरी टीम के बधाई दिया है।

इस दौरान उन्होने आगे लिखा कि इस परीक्षा में 5.42 लाख उम्मीदवारों ने उत्तीर्ण की है जो कि खुशी की बात है। उन्होंने परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की। सीटीईटी के नतीजे शुक्रवार 27 दिसंबर 2019 को सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया गया। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया वह सीटीईटी की वेबसाइट या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। पेपर 1 में 16,46,620 और पेपर 2 में 11,85,500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे

कुल उम्मीदवारों में 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा देने वाले 24,05,145 अभ्यर्थियों में से 5,42,285 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर 1 में 2,47,386 और पेपर 2 में 2,94,899 अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा 110 शहरों में आयोजित हुई थी। 2,935 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

बड़ी खबर: दो अमेरिकी संसाद की देश में आने पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

Related News