बड़ी खबर viral photo : 12 हजार एकड़ जंगल भीषण आग से जल कर हुआ खाक, 6000 लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने के आदेश
- 384 Views
- Harshit Mishra
- July 25, 2022
- अन्तर्राष्ट्रीय
California wildfires: अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग fierce fire लगी लगने का मामला सामने आया है बतादें की यह आग 12 हजार एकड़ जंगल में लगी है।
1/ 5 आग से करीब 3 हजार लोग बेघर हो चुके हैं। जंगल (forest) में तेजी से फैलती आग (fierce fire) के कारण 6,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिए गए हैं। कैलिफोर्निया की मारिपोसा काउंटी (Mariposa County, California) में गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने इमरजेंसी लगा दी है।
2/ 5 यह कैलिफोर्निया के जंगलों में इस साल लगी सबसे भयंकर आग है। आग को देखते हुए 2,000 से अधिक घरों को खाली कराया गया है। इसमें से 10 बिल्डिंग में आग fierce fire लग गई है. कई इंडस्ट्रीज की बिजली भी काट दी गई है।
3/ 5 आग (fierce fire) पर काबू पाने के लिए 400 से ज्यादा फायर फाइटर और 45 दमकल की गाड़ियां मशक्कत कर रही हैं। 4 हेलीकॉप्टर और अन्य (JCB) की भी सहायता ली जा रही है।
4/ 5 फायर ब्रिगेड (fierce fire) अधिकारी के मुताबिक मिडपाइंस शहर के समीप नेशनल पार्क के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को आग लगी। शनिवार तक यह करीब 48 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र तक फैल गई।
5/ 5 इधर, ऑक निवासी निक स्मिथ ने बताया कि ड्राइ सीजन और तेज गर्मी (hot summer) के कारण जंगल में आग लगी। जिस घर में उसके माता-पिता 37 साल से रह रहे थे वह जलकर खाक हो गया। अब उसके पास कोई घर नहीं है।
Palmistry: हथेली में हो राहु की ऐसी रेखा तो मिलता है अपार धन और मान सम्मान
Budh Uday: इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा ढेर सारा धन
बॉलीवुड के इस फेमस कपल को मिली जान से मारने की धमकी
- Jurassic Park: बन कर तैयार हुआ देश का पहला ‘जुरासिक पार्क’, यहां पर जान सकेंगे डायनासोर की कुंडली
- King Cobra ने दूसरे सांप को निगला, कुछ देर बाद मुंह से जिंदा बाहर निकाला
- Gemstone Benefits: रोगों से छुटकारा दिलाता है सफेद मूंगा, जानिए धारण करने का तरीका और समय
- Railway Update: रेलवे ने 140 ट्रेनों को किया रद्द, इतनी ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट, निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
- Sameer Wankhede को मिली जान से मारने की धमकी, शख्स ने ट्वीट कर कहा ‘तुमको खत्म कर देंगे’
