38 गेंदों पर शतक लगाने वाला बड़ा खिलाड़ी रहा अनसोल्ड

img

IPL 2022 के लिए नीलामी जारी है। अबकी बार 2 करोड़ बेस प्राइस वाले चार बड़े क्रिकेटर अनसोल्ड रहे। मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना, 38 गेंद पर इंडियन प्रीमियर लीग में शतक लगाने वाले डेविड मिलर, दो आईपीएल टीमों की कैप्टेंसी कर चुके स्टीव स्मिथ और बांग्लादेश के हरफनमौला क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन को कोई खरीददार नहीं मिला।

dhoni du plessis jadeja CSK

दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना इससे पहले CSK टीम का हिस्सा थे और उनकी सैलरी 11 करोड़ रुपए थी। सुरेश को इस बार चेन्नई ने रिटेन नहीं किया था, जिसके चलते उन्हें नीलामी में उतरना पड़ा। आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रैना टॉप-4 बल्लेबाजों में शामिल हैं।

तो वहीं बात अगर डेविड मिलर की करें, तो साउथ अफ्रीका का यह हरफनमौला क्रिकेटर राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा था। इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने के मामले में मिलर तीसरे पायदान पर हैं। मिलर ने पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की ओर से 2013 आईपीएल में आरसीबी के विरूद्ध 38 गेंदों पर शतक ठोका था।

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ को मौजूदा वक्त के विश्व के बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को भी नीलामी के दौरान कोई खरीददार नहीं मिला।

Related News