दिग्गज पंडितों की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए BJP के बारे में क्या बोले, सपा-बसपा को मिलेंगी…

img

उत्तर प्रदेश ।। लोकसभा इलेक्शन-2019 के संभावित नतीजों पर अधिकतर Exit poll के विपरीत काशी के ज्योतिषाचार्य खंडित जनादेश की बात कह रहे हैं। इनकी मान्यता है कि गुरु के घर में केतु व शनि के त्रिकोण के कारण BJP सबसे बड़ा दल तो होगा लेकिन बहुमत की राह आसान नहीं है।

ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी के मुताबिक, आकाश मंडल में धनु राशि पर बृहस्पति, शनि और केतु का त्रिकोण बन रहा है। शनि के साथ केतु की युति जनतंत्र को अस्थिर बना रहा है। इसी ग्रह गोचर में चुनाव की घोषणा के बाद आ रहे चुनावी नतीजों और सरकार के गठन का प्रभाव भविष्य में दिखेगा। जो भी सरकार बनेगी वह 5 वर्ष पहले पूर्ण नहीं कर पाएगी।

पढि़ए-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उठाया बड़ा कदम, अब नहीं करेंगे ये काम

द्विवेदी का मानना है कि इलेक्शन में NDA 220 से 240 (BJP को अकेले 140-160), UPA को 110-140 (यूपी में 10 सीट के अंदर), BSP-SP गठबंधन को 50-60 और अन्य राजनीतिक दलों को 60-100 के बीच सीटें मिलेंगी।

ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक मालवीय को शनि तथा गुरु के भारत की कुंडली में अष्टम स्थान और धनु राशि में विराजमान रहने से उथल-पुथल की आशंका है। कहते हैं, पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली में राहु-केतु अष्टम तथा द्वितीय भाव में गोचर कर रहे हैं। दशा-अंतर्दशा चंद्र-केतु की होने के कारण उन्हें समझौते भी करने पड़ सकते हैं। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मेघालय, मिजोरम, आंध्र प्रदेश और केरल में प्रादेशिक पार्टियों का असर रहेगा। उत्तर-पूर्व में BJP की बड़ी जीत तय है।

फोटो- फाइल

Related News