दिवाली से पहले कोरोना से बड़ी राहत, 6 महीने बाद आए बस इतने ही मामले

img

कोरोना का कहर भारत में कम नज़र आ रहा है, आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है..आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 10,423 नए मामले सामने आए हैं..वहीँ इसके साथ ही 15,021 मरीज स्वस्थ होकर या तो अपने घर जा चुके हैं, या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

corona

गौरतलब है कि मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में 443 मरीजों की जान चली गई है..आपको बता दें कि इससे पहले रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या अप्रैल में दस हजार के करीब थी..वहीँ केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक..देश में कोरोना के कुल मामले 3,42,96,237 हो चुके हैं..इसके साथ ही एक्टिव केस 1,53,776 हैं, जो कि 250 दिनों की तुलना में सबसे कम है।

अगर रिकवरी की बात करें तो 3,36,83,581 लोगों ने इस महामारी को मात दे दी है..इस संक्रमण ने अभी तक 4,58,880 मरीजों की जान ले ली है।

Related News