अमिताभ बच्चन को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, देश भर में रिलीज हुई उनकी यह फिल्म

img

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने बिग बी और इमरान हाशमी की आज रिलीज होने वाली फिल्म ‘चेहरे’ पर पाबंदी लगाए जाने की मांग वाली खारिज कर दी है। याचिका ख़ारिज होने के बाद आज यह फिल्म प्रयागराज समेत देश भर में रिलीज हो रही है। अमिताभ बच्चन इस फिल्म में न सिर्फ वकील की भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि वह इसमें बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर भी काम किये हैं।

amitabh bachchan

लगा था कहानी चोरी का आरोप

उदय प्रकाश नाम के कहानीकार ने अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की फिल्म की कहानी चोरी करने होने का आरोप लगाकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने फिल्म ‘चेहरे’ पर कि रिलीज पर रोक लगाने की अपील की थी। यह फिल्म आज रिलीज होनी थी, लिहाजा हाईकोर्ट पिछले तीन दिनों से अर्जेन्ट बेसिस पर लगातार सुनवाई कर रहा था। अर्जी में फिल्म से जुड़े लोगों पर कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन कर चोरी की कहानी से चेहरे फिल्म बनाने का आरोप लगाया गया था। अर्जी में कहा गया था कि फिल्म की कहानी का कॉपीराइट साल 2007 में ही करा लिया गया था।

इस मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस जेजे मुनीर की बेंच ने फिल्म पर पाबंदी लगाए जाने की मांग को खारिज कर दिया लेकिन बेंच ने गाज़ियाबाद की कोर्ट में चल रहे कॉपीराइट के मुक़दमे में दखल देने से इंकार कर दिया। इलाहबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि फिल्म ‘चेहरे’ पर पाबंदी लगाए जाने का कोई आदेश नहीं दिया जा रहा है लेकिन गाजियाबाद की जिला अदालत कॉपीराइट मामले में जो भी निर्णय देगी वह सभी को मानना होगा। अदालत ने फिल्म की रिलीज को लेकर गाज़ियाबाद की अदालत के फैसले को बरकरार रखा और इसमें किसी तरह का दखल देने से मना कर दिया।

कहानीकार उदय प्रकाश की अपनी याचिका में फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित और डायरेक्टर रूमी जाफरी को पक्षकार बनाया था। प्रोड्यूसर की तरफ से उदय प्रकाश की अर्जी का विरोध किया गया और इसे खारिज किये जाने की सिफारिश की गई थी। प्रोड्यूसर आनंद पंडित की तरफ से उनके वकील अंकुर टंडन ने कोर्ट में दलील दी कि फिल्म की कहानी न तो चोरी की है और न ही इसमें कॉपीराइट एक्ट का कोई दुरूपयोग हुआ है।

बता दें कि आज रिलीज हो रही फिल्म ‘चेहरे’ में अमिताभ बच्चन वकील की भूमिका में हैं, जबकि इमरान हाशमी ने बिजनेस टाइकून का किरदार निभाया है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से चर्चा में आई रिया चक्रवर्ती के साथ ही रघुवीर यादव, अन्नू कपूर, कृति खरबंदा और क्रिस्टल डिसूजा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Related News