महाराष्ट्र की जनता को मिली बड़ी राहत, मुख्यमंत्री ठाकरे ने दी ये छूट

img

महाराष्‍ट्र में रह रहे लोगों को आज सरकार ने बड़ी राहत दी है। जिससे वहां की जनता ने राहत भरी सांस ली है। बता दें कि राज्य में कोविड-19 आपदा के केसों में दिन पर दिन कमी देखी जा रही है। जिससे खुश होकर सरकार ने वहां की जनता को छूट दी है।

PEOPLE

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में रेस्‍टोरेंट के खुलने के समय को बढ़ाया गया है। अब यहां रेस्त्रा रात्रि 12 बजे तक खुले रह सकेंगे जो अब तक 10 बजे तक ही खुल रहे थे। इसके अलावा दुकानों को खोले रखने का समय भी बढ़ाया गया है तथा अब दुकानें रात्रि 11 बजे तक खुली रह सकेंगी।

आपको बता दें कि पिछले सोमवार को फैसला लिया गया था और जिसका ऐलान आज किया गया है। हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि रेस्‍टोरेंट स्‍टाफ तथा संचालकों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक लेना जरुरी है।

सीएम ने आगे कहा अतिरिक्‍त उपाय के तौर पर स्‍थानीय प्रशासन को ये इजाजत दी गई है कि अगर जरूरत पड़े तो समय में कटौती की जा सकती है। लेकिन बगैर विशेष अनुमति के दिए गए समय को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। सीएम ने समय में परिवर्तन करने का ये फैसला सोमवार को लिया था।

Related News