GST में व्यापारियों को मिली बड़ी राहत! आज से शुरू हुई नई प्रणाली

img

नई दिल्ली ।। जीएस़टी रिफंड की नई प्रणाली आज से लागू हो गई है। इस फैसले से एक्सपोर्टर्स और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि आज से पहले के रिफंड एप्लीकेशन को मैन्युअल तरीके से प्रोसेस किया जाएगा। GSTN ने इस प्रणाली को खुद डेवेलप किया है।

 

वहीं इसे इंटी़ग्रेट करने में इन्फो़सिस ने सहायता की हैं। आपको बता दें कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई को जीएस़टी रिफंड के लिए समय अवधि निर्धारित करने की बात भी कहीं है। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य में, एमएसएमई के सभी जीएस़टी रिफंड का भुग‍तान आवे़दन करने की तारीख से 60 दिन में करना सुनिश्चित किया जाएगा।

पढ़िए-अभी- अभी- राजनाथ सिंह ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- अब इंडियन आर्मी फिर से हमला…जो कहा उसे सुनकर पाक की…

अब क्या होगा- जीएस़टी रिफंड करदाताओं द्वारा बड़े पैमाने पर निर्यात के लिए मांगा गया है। अन्य श्रेणी में ये अधिक टैक्स क्रेडिट आने पर प्रयोग होगा। जीएस़टीआर -01 और जीएस़टीआर -3 बी दाखिल करने के बाद, जीएस़टी सिस्टम रिफंड प्रोसेस होता है।

GST नेटवर्क ने सिस्टम को और कारगर बनाने तथा करीबन 35 लाख करदाताओं को बिना रुकावट के कर भुगतान सुविधा मुहैया कराने के लिए पिछले एक महीने में पोर्टल में कई फीचरों में सुधार किया है। GSTN के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रकाश कुमार ने ये सूचना दी।

Related News