UP Police महकमे में बड़ा फेरबदल, 10 IPS समेत 14 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। देर रात 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला (Transfer) कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई। इनमें से नौ डीआईजी (DIG) रैंक के और एक एसपी सिटी रैंक के हैं।.इसी तरह 04 एडिशनल एसपी स्तर के पीपीएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। इन्हे तत्काल प्रभाव से चार्ज लेने के भी आदेश दिए गए हैं। मुकुल गोयल के डीजीपी बनने के बाद पहली बार आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।  

तबादला सूची के मुताबिक असम कैडर से यूपी कैडर में प्रतिनियुक्ति पर आए आनंद प्रकाश तिवारी को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर और चंद्रप्रकाश-द्वितीय को डीआईजी यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, लखनऊ के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है। इसी तरह उपेंद्र अग्रवाल डीआईजी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, धर्मेंद्र सिंह डीआईजी रेलवे लखनऊ, जे रविंदर गौड़ डीआईजी गोरखपुर रेंज बनाए गए हैं।

इसी तरह डॉ प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी सहारनपुर रेंज, आरके भारद्वाज को डीआईजी मिर्ज़ापुर रेंज और अखिलेश कुमार को डीआईजी आजमगढ़ रेंज और सुभाषचंद्र दुबे को अपर पुलिस आयुक्त, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट, विकास कुमार को एसपी सिटी आगरा के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है।

चार पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले

आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद देर रात चार पीपीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया। तबादला सूची के मुताबिक़ राम अरज एडिशनल एसपी बिजनौर, अनित कुमार एडिशनल एसपी क्राइम मेरठ, मोहिनी पाठक एडिशनल एसपी यूपी 112 लखनऊ और रामसुरेश उप सेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बनाये गए हैं। सूत्रों के मुताबिक़ जल्द ही तबादलों की दूसरी सूची जारी होने वाली है।

Related News