पत्नी ऐश्‍वर्या को तलाक देने को लेकर तेजप्रताप ने दिया बड़ा बयान, लालू परिवार में चिंता का माहौल

img

पटना ।। तेजप्रताप की तलाक याचिका पर आज पटना परिवार न्‍यायालय में पहली सुनवाई होनी है। सुनवाई से ठीक पहले आरजेडी का कमान संभाल रहे तेजस्‍वी यादव का बड़ा बयान आया है। उन्‍होंने तेजप्रताप और ऐश्वर्या को लेकर पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से कहा कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या दोनों ही वयस्‍क हैं और अपने जीवन को लेकर निर्णय लेने में सक्षम हैं।

बता दें कि दो नवंबर को तेजप्रताप ने ऐश्‍वर्या से तलाक लेने के लिए पटना परिवार न्‍यायालय में अर्जी दी थी। उनकी अर्जी पर आज सुनवाई होनी है। मीडिया के सवालों का जवाब दते हुए तेजस्‍वी यादव ने कहा कि वो दोनों ज्यादा बेहतर इस बात को जानते हैं कि उनके लिए क्या सही है और क्‍या गलत।

पढ़िए- Good News: मोदी सरकार 3 करोड़ घरों को मुफ्त में देने जा रही है ये सुविधा !

किसी के निजी जीवन के मामलों को इस तरह सार्वजनिक तौर पर नहीं उठाना चाहिए। अगर किसी के निजी मामलों को सार्वजनिक किया जाएगा तो देश के कई शीर्ष राजनेता मुश्किल में पड़ जाएंगे। तेजस्वी यादव की इस प्रतिक्रिया को देखकर माना जा रहा है कि तलाक के मामले पर तेजप्रताप यादव को समझाने की परिवार की कोशिशें कामयाब नहीं हो पाई हैं।

तलाक को लेकर लालू प्रसाद यादव के परिवार में चिंता का माहौल बना हुआ है। विवाद सुलझाने की सारी कोशिशों को विफल होने के बाद तेजप्रताप यादव तलाक की जिद पर अड़े हुए हैं और अभी तक घर नहीं लौटे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजप्रताप अब कल यानी 29 नवंबर को सीधे पटना कोर्ट ही पहुंचेंगे। दूसरी तरफ ऐश्वर्या के परिवार ने भी कोर्ट में तेजप्रताप यादव के आरोपों का जवाब देने की तैयारी कर ली है।

फोटो- फाइल

Related News