पालघर मॉब लिंचिंग- साधुओं की मौत पर गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा- 1 भी मुस्लिम नहीं…

img

नई दिल्ली॥ महाराष्ट्र राज्य के पालघर मॉब लिंचिंग मामले में भारतीय जनता पार्टी को भी उद्धव सरकार को घेरने के लिए मौका मिल गया है। महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी ने मामले में सीआईडी जांच की है। तो वहीं महाराष्ट्र राज्य के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने कहा है कि पालघर हिंसा को धार्मिक रंग दिया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है।

palghr police

उन्होंने दावा किया कि मामले में 101 लोगों को अरेस्ट कर लिया है जिनमें से एक भी मुस्लिम नहीं है। उन्होंने आरोपियों के नाम की वॉट्सऐप सूची भी जारी की। महाराष्ट्र राज्य के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने पालघर मामले में फेसबुक लाइव के जरिए बयान देकर कहा कि सभी को जानकारी है कि पालघर में जो घटना हुई वो बिल्कुल गलत हुई। लेकिन वहां अफवाह फैलाया गया था कि कुछ लोग बच्चा चोरी करते हैं इलाके में। हालांकि जांच अब सीआईडी को दी गई है।

मैं बता दूं कि मामले मे जांच कर 8 घंटे में 101 लोगों को अरेस्ट किया गया है। हम आज आरोपियों के नामों की लिस्ट वॉट्सऐप से जारी कर रहे हैं। 101 में से 1 भी मुस्लिम शख्स नहीं है। इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई है।

पढ़िएःपाकिस्तान इन शक्तिशाली देशों को भेजेगा दवा, मंशा कुछ और॰॰॰

Related News