बड़ी कामयाबी : सुरक्षाबलों ने मार गिराया ड्रोन, पांच किग्रा विस्फोटक बरामद

img

जम्मू। भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को एक बार फिर ध्वस्त कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के कनाचक इलाके में सुरक्षाबलों ने पाक की तरफ से आये एक ड्रोन को मार गिराया है। इस ड्रोन में पांच किग्रा विस्फोटक लगा था। अगर यह विस्फोटक कहीं पर गिरता तो बड़ी तबाही हो सकती थी। इससे पहले जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से दो विस्फोट किए गए थे, जिसमे दो जवानों को मामूली चोटें आई थीं। उसके बाद जम्मू-कश्मीर में कई बार ड्रोन ड्रोन देखा गया। हालांकि, सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते कोई पाक के नापाक मनसूबे कामयाब नहीं हुए।

जानकारी के मुताबिक़ भारतीय सीमा के करीब छह किलोमीटर अंदर जम्मू और कश्मीर के कनाचक इलाके में एक ड्रोन को मार गिराया गया है। इसमें लगभग पांच किग्रा विस्फोटक बरामद किया गया है। यदि यह विस्फोटक कहीं पर गिरता तो बड़ी तबाही हो सकती थी। यह घटना आज सुबह तड़के की है। ख़ास बात ये है कि जम्मू और कश्मीर में इसके पहले भी सुबह के समय ही ड्रोन के देखे गए।

उल्लेखनीय है कि गत 27 जून को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से दो विस्फोट किए गए थे, जिसमे दो जवानों को मामूली चोटें आई थीं। इस घटना के बाद जम्मू और कश्मीर में कई बार ड्रोन देखे गए। सभी ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आये थे। हालांकि भारतीय सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते हर बार पाकिस्तान के नापाक मंसूबे ध्वस्त हुए। ड्रोन हमला एक नए तरह का खतरा है, जिससे बड़ा नुक्सान हो सकता है। इस नए खतरे से निपटने के लिए गत दिनों पीएम मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक भी की थी।

Related News