T20 World Cup के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में होगा सबसे बड़ा बदलाव, हफीज की जगह लेगा ये दिग्गज खिलाड़ी

img

अक्टूबर में होने वाले T20 विश्वकप (T20 World Cup) के लिए पाकिस्तान की टीम में चेंजेस हो सकता है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज डेंगू के कारण T20 वर्ल्डकप टीम से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले से घोषित टीम में 2 खिलाड़ियों की जगह ले सकता है।

hafeez - T20 World Cup

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद हफीज डेंगू के कारण नेशनल T20 क्रिकेट चैंपियनशिप (T20 World Cup) से बाहर हो गए हैं। इस वजह से हफीज का T20 विश्वकप में खेलना संदिग्ध है। अक्टूबर महीने में 41 साल के हो रहे हफीज का लाहौर में उनके घर पर उपचार चल रहा है।

आपको बता दें कि 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे विश्वकप (T20 World Cup) तक हफीज के फिट होने की संभावना बहुत कम है। एक स्थानीय डॉक्टर ने कहा कि हफीज की फिटनेस इस बात पर निर्भर करती है कि उनका संक्रमण कितना गंभीर है। ये बीमारी बहुत ज्यादा कमजोरी का कारण बनती है और प्लेटलेट्स को सामान्य होने में एक महीने का वक्त लगता है।

इन खिलाड़ियों मिल सकता है मौका (T20 World Cup)

PCB के एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड का मेडिकल पैनल हफीज के संपर्क में है और उसके ठीक होने और उपचार पर नजर रख रहा है। PCB के पास टीम (T20 World Cup) में चेंजेस करने के लिए 10 अक्टूबर तक का वक्त है। तो वहीं एक पाक मीडिया ने दावा किया है कि पीसीबी हफीज की जगह शोएब मलिक और सरफराज अहमद के नामों पर विचार कर रहा है।

Twitter पर आखिर क्यों ट्रेंड हो रहा ‘गोवर्धन मीना को वीजा दिलाओ’, जानिए वजह

Bollywood News : जब सोनम कपूर की इस हरकत पर आनंद आहूजा बनाने लगे वीडियो, बोले- तुम ड्रामा…

Uppolice का गुंडाराज…बिजनेसमैन की मौत के मामले परिवार को FIR नहीं लिखवाने की मिल रही धमकी, कानून की उड़ीं धज्जियां

Related News