
हमास के अटैक के बाद से गाजा पट्टी पर इजराइल निरंतर हमले कर रहा है। हमास को तबाह करने के लिए इजराइल बड़े ऐक्शन की तैयारी में है। हालांकि ये इतना सरल नहीं होगा। इजराइल के इस अभियान की सबसे बड़ी बाधा है हमास का खास हथियार यानी गाजा में फैले गुप्त सुरंग का जाल।
जानकारी के मुताबिक, यदि इजराइल ने हमास के इस सुंरग पर हाथ भी लगाया तो अपने लिए मुसीबत बुलाएगा। विशेषज्ञ की मानें तो पूरे गाजा में फैला हमास का टनल नेटवर्क इजरायल की सुरक्षा के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। साल 2021 में इजराइल सुरक्षाबलों ने दावा किया था कि 100 किलोमीटर लंबी हमास की सुरंग को नष्ट किया जा चुका है। इसके उत्तर में हमास के नेता याह्या सिल्वर ने दावा किया था कि सुरंग नेटवर्क 500 किलोमीटर लंबी है और इसका सिर्फ 5 प्रतिशत ही नष्ट किया गया है।
इजराइल सीमा तक है पहुंच
सन् 2007 में गाजा पट्टी पर कब्जे के बाद हमास ने इस सुरंग के नेटवर्क को शहर के साथ गाजा इजराइल की सरहद तक बढ़ाने का काम किया। इस सुरंग को इजराइली आर्मी गाजा मेट्रो का नाम देती है। इजराइल ने गाजा पट्टी की सरहद पर जबर्दस्त चारदिवारी बना रखी है। सरहद पर बहुत ही हाई लेवल की निगरानी भी होती है। इसके बावजूद उसे हमास के हमले की भनक तक नहीं लगी। इसके पीछे भी इस सुरंग का ही रोल बताया जा रहा है।
संदेह है कि हमास ने सुरंग इजराइल के बैरियर के भीतर तक खोल रखी है। इसके चलते ही इतने आराम से इस हमले को अंजाम देने में कामयाब रहा और इजराइल इसके बारे में अंदाजा नहीं लगा सका।
--Advertisement--