देशवासियों को सबसे बड़ा झटका, इस SIM ने खत्म की Unlimited calling की सुविधा

img

नई दिल्ली ।। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कर देने के लिए पिछले कई महीनों से अपने प्लान्स में बदलाव कर पहले से अधिक बेनिफिट दे रही है। लेकिन अब कंपनी ने अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किए हैं जिसके बाद Unlimited calling की सुविधा को समाप्त कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं इनमें कौन-कौन से प्लान शामिल हैं।

कंपनी के द्वारा Unlimited calling समाप्त किए जाने वाले प्रीपेड प्लान क्रमश: 186, 429, 485, 666 और 1,699 रुपये वाले हैं। अब नए नियम के अनुसार, इन प्लान्स के यूजर्स एक दिन में 250 मिनट से अधिक कॉलिंग नहीं कर सकेंगे। अगर 250 मिनट की सीमा समाप्त होती है तो यूजर्स से 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाएगा। इसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग शामिल है।

पढ़िए-Independence Day के मौके पर मिलेगा बहादुरी पुरस्कार, एयर फोर्स के अभिनंदन होंगे वीर चक्र से सम्मानित

हाल ही में कंपनी ने अभिनंदन 151 रुपए वाले प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान की वैधता 180 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को Unlimited लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। पहले जहां इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डाटा मिलता था उसे बढ़ा कर रोजाना 1.5 जीबी कर दिया गया है।

इसके अलावा कॉलिंग और मिल रहे 100 एसएमएस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही इस प्लान की अहम बात यह है कि यूजर्स रोमिंग कॉलिंग का लाभ दिल्ली और मुंबई सर्कल में भी उठा सकते हैं। लेकिन यूजर्स को मिल रहा फ्री बेनिफिट 24 दिनों तक ही वैलिड रहेगा।

फोटो- फाइल

Related News