Bihar के 12वीं पास युवा घर रहकर ऐसे कमा सकते हैं 24 हज़ार, इस तरह से करें आवेदन

img

बिहार के युवाओं के लिए इस बार घर बैठे पैसा कमाने का मौका है. आपको बता दें कि  बिहार में इस साल इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स के पास 24 हजार रुपये (MNSSBY) बेरोजगारी भत्ता (स्वंय सहायता भत्ता योजना) का लाभ लेने का सुनहरा मौका है। खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह बेहद मददगार साबित हो सकता है।

Money

बता दें कि स्टूडेंटस इस 24 हजार रुपये से अपनी आगे की उच्च शिक्षा हासिल कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए किसाबें खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इस 24 हजार रुपये के लिए आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं।  स्वंय सहायता भत्ता योजना या बेरोजगारी भत्ता (Berojgari bhatta) में हर महीने एक हजार रुपये बैंक खाते में आते हैं।

बता दें कि बिहार के स्टूडेंट्स बेरोजगारी भत्ता (swayam sahayata bhatta yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ इस वेबसाइट पर लॉगिन करें। इसके बाद New applicant registration पर क्लिक करें। इसके बाद खुलने वाले फॉर्म में सारी डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, मेल आईडी आदि भरना है। प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको बताया जाएगा कि आपके द्वारा भरा गए फॉर्म का PDF आपकी मेल आईडी पर सेंड कर दिया गया है। इसके अलावा आप उसी पेज पर डाऊनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके भी अपना भरा हुआ फॉर्म डाऊनलोड कर सकते हैं।

वहीँ डाऊनलोड किए गए फॉर्म का प्रिंट लेकर सबसे पहले अपनी एक तस्वीर चिपका दें। अब डाऊनलोड किए गए फॉर्म का प्रिंट लेकर अपने जिले के DRCC ऑफिस में जाकर जमा करना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के 60 दिनों के भीतर यह फॉर्म DRCC ऑफिस में जमा होना चाहिए। जब आप DRCC ऑफिस जाएं तो फॉर्म में जो भी जानकारी दी है उसके प्रूफ के लिए दस्तावेज अपने साथ ले जाएं, ताकि उसका सत्यापन हो पाए। DRCC ऑफिस फॉर्म जमा करते ही आपको रिसिविंग रसीद मिलेगी।

Related News