बिहार: नदी में पलटी नाव, कई लोग डूबे, कैमरे में कैद हुआ हादसा

img

गोपालगंज दरभंगा। बारिश की वजह से उफनाई नदियां अब लोगों की जान लेने पर उतारू हैं। गुरुवार को गोपालगंज और दरभंगा में दो नावें नदी में पलट गयीं। इसमें कई लोग नदी में डूब गए। ये हादसा कैमरे में भी कैद हो गया है। गोपालगंज में तीन लोगों के साथ नाव गंडक नदी में समा गई। हालाँकि तीनों ने किसी तरह तैरकर मुश्किल से जान बचाई। हादसा डुमरिया पुल के पास हुआ। वहीं, दरभंगा में नाव पलटने से 12 लोग डूब गए। दस लोगों को बचा लिया गया, जबकि दो लोग लापता हैं। दोनों की तलाश हो रही है।

 Boat capsizes

मिली जानकारी के मुताबिक दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में शिसोमा घाट के निकट गुरुवार को कमला बालान नदी में नाव पलट गयी। इस नाव पर कोनिया घाट से 12 लोग सवार होकर शिशोमा घाट जा रहे थे। शिसोमा घाट पहुंचने के पहले नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। हालाँकि घटना के तुरंत बाद 10 लोगों को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने बचा लिया लेकिन दो लोग अभी भी लापता है।

एक अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की खोजकी जा रही है लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है। बता दें कि घटनास्थल के समीप एसडीआरएफ की टीम के साथ कुशेश्वरस्थान पूर्वी के अंचलाधिकारी एवं बिरौल के अनुमंडल पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं।

Related News