बिहार: गया में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध, चीन से लौटा है वापस, अस्पताल में भर्ती

img

दुनिया के 70 देशों में कोरोना वायरस का कहर बरस रहा है और अब भारत में भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है. देश में अभी तक 29 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से तीन का इलाज हो चुका है. अभी भी 26 मामले पॉजिटिव हैं, ऐसे में भारत में सतर्कता बढ़ गई है. भारत सरकार की ओर से दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों में लैब की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही देश में आने वाले हर व्यक्ति की अब जांच शुरू कर दी गई है.

वहीँ अब बिहार के गया में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. यहां गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक संदिग्ध को भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति चीन में पढ़ाई करता था और हाल ही में वापस लौटा है. जिसके बाद फौरन ही इस छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी इसे आइसोलेटेड वॉर्ड में रखा गया है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है. यहां ताज महल आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. आगरा में कोरोना वायरस से जुड़े जो भी सैंपल लिए गए थे, उन्हें जांच के लिए भेजा गया है.

दिल्ली दंगे के विरोध में राष्ट्रवादी युवा वाहिनी ने दिया ज्ञापन, कर दी ये बड़ी मांग

Related News