Bihar Crime News:आभूषण की दुकानों में लूटपाट

img

Bihar Crime News. इन दिनों बिहार में लूटेरों का टारगेट सोना-चांदी की दुकान बना हुआ है. आरा शहर के बेहद व्यस्त इलाके में सोमवार देर शाम अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. हथियार के बल पर दो आभूषण दुकानों में लूटपाट किया गया. अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गये हैं ये इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिना किसी डर के इस लूट को अंजाम दिया गया.

Bihar Crime News

आरा में लूट की ये घटना शहर के अति व्यस्त इलाका नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक के पास की है. हथियारबंद अपराधियों ने दो दुकानों में घुस कर लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के गहने व एक दुकान से 90 हजार नकदी लूट लिये. दुकानदार ने विरोध करने का प्रयास किया, तो हथियार दिखाकर उन्हें चुप करा दिया गया और लूट के बाद अपराधी फरार हो गये. (Bihar Crime News)

दुकान के लॉकर को भी खुलवाकर अपराधियों ने सारा गहना बटोर लिया. सीसीटीवी फुटेज की जब जांच की गयी तो पता चला कि दोनों दुकानों में घुस कर लूटपाट करने वाले अपराधियों की संख्या सिर्फ पांच ही नहीं थी, बल्कि उनके तीन साथी बाहर भी खड़े थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्पष्ट दिखायी पड़ रहा है कि 18-20 वर्ष की उम्र के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. (Bihar Crime News)

अपराधियों की संख्या पांच है, लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद तीन बाहर खड़े नजर आये. सभी अपने मुंह पर मास्क लगाये हुए थे. और सभी नाकाबपोश थे. लगभग 6बजकर 45 मिनट पर अपराधियों ने दुकान के अंदर जाकर लूटपाट किया . अपराधियों ने दोनों दुकानों को एक के बाद एक करके निशाना बनाया. (Bihar Crime News)

बता दें कि हाल में ही भागलपुर में भी ठीक ऐसी ही एक लूट हुई है. जिसमें हथियारबंद अपराधियों ने जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बेहद करीब एक ज्वैलरी शॉप में लूट को अंजाम दिया था. वहां भी आरा की घटना के जैसे ही बेखौफ होकर लूट मचाया गया और दुकानदार को पीटा गया था. अपराधी फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे थे. (Bihar Crime News)

Parliament Of India: सांसदों की गैर-हाजिरी पर पीएम मोदी की नाराजगी, बोले…

Related News