बिहार DGP की महिला आयोग ने दर्ज की शिकायत, रिया चक्रवर्ती पर कर दी थी ये गलत टिप्पणी

img

लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने कल सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत सिंह केस सीबीआई को देने के आदेश के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के संबंध में की गयी व्यक्तिगत टिप्पणी की राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की है।

Riya Chakraborty

नूतन ने शिकायत में कहा कि श्री पाण्डेय ने सुश्री रिया के लिए कहा कि उनकी बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेन्ट करने की औकात नहीं है। उनके द्वारा एक महिला पर की गयी यह टिप्पणी स्पष्टतया अनुचित एवं आपत्तिजनक है। यह भी स्पष्ट है कि यह टिप्पणी उनके आधिकारिक दायित्व में नहीं आता है और एक शासकीय पद पर बैठा आदमी सरकारी वर्दी में इस प्रकार की व्यक्तिगत टिप्पणियां नहीं कर सकता है।

नूतन ने इसे अनुचित, आपत्तिजनक तथा अपमानजनक बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को भी शिकायत भेज कर श्री पाण्डेय द्वारा सुश्री रिया के अलावा पहले भी एक पत्रकार को अवैध खनन के संबंध में फोन करने पर भद्दी गालियां देने तथा अनावश्यक बातें कहने के संबंध में शिकायत की है।

उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक का यह दायित्व है कि वे प्रदेश में हो रहे अवैध खनन को रोकें। इसके विपरीत श्री पाण्डेय ने इस संबंध में शिकायत करने वाले सहित नेता, विधायक, एसपी, पत्रकार, थानेदार आदि द्वारा अवैध खनन करने की बता कही और कहा कि यह उनकी नहीं खनन सचिव की जिम्मेदारी है।

नूतन ने कहा कि इस प्रकार एक तो श्री पाण्डेय ने अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया, ऊपर से अनुचित शब्दों एवं भाषा का प्रयोग किया। इसलिए उन्होंने इस संबंध में भी कार्यवाही की मांग की है।

 

Related News