Bihar News : बिहार के सुपौल में 4 युवक की संदिग्ध मौत, विरोध में बवाल,परिजनों ने कहा- हत्या हुई है, पुलिस बोली- हिट एंड रन का मामला लग रहा

img

Bihar News : बिहार के सुपौल के 4 युवक की संदिग्ध मौत हो गई। चारों की लाश इंडो-नेपाल बॉर्डर पर शनिवार की देर बरामद हुई। परिजनों का कहना है कि चारों की हत्या हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हिट एंड रन का लग रहा है। पुलिस ने चारों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया।

आक्रोशित लोगों ने बाजार को भी बंद करवा दिया

इधर, घटना के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वीरपुर गोल चौक पर चारों ओर से बेरियर लगाकर सभी ओर से रास्ते को बंद कर दिया और टायर जलाकर आगजनी भी करने लगे। आक्रोशित लोगों ने बाजार को भी बंद करवा दिया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग उग्र हो गए। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि पुलिस ने बिना परिजनों को सूचना दिए ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने जांच पड़ताल भी नहीं की और मामले को हिट एंड रन घोषित कर दिया। वरीय अधिकारी से अपील है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।

मृतकों की पहचान नगर पंचायत वार्ड 10 निवासी रवि कार्की (20), रितिक कुमार (22), रोहित थापा (21) और रोहित ठाकुर (21) के रूप में की गयी है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। लोगों से अपील है कि वे शांति व्यवस्था में बाधा न बनें। सड़क पर प्रदर्शन से आवागमन बाधित होता है। मामले की जांच की जा रही है।आगे की कार्रवाई चल रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की देर रात बॉर्डर सड़क के किनारे चारों युवक अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ा कर सड़क पर घूम रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने चारों को रोते हुए फरार हो गया।

यह भी पढ़ें –

State Bank Of India: एसबीआई(SBI ) के ग्राहकों के लिए बड़ी राहत, बैंक ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर एसएमएस शुल्क किया माफ

Chanakya Niti: युवाओं को बर्बाद करने का काम करती हैं ये 3 आदतें, हमेशा बना कर रखें दूरी

Recruitment: मध्य रेलवे ने शिक्षक पदों के लिए निकाली बंपर भर्ती, TGT PGT के लिए मांगे आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल

Related News