img

Bihar News:पटना के नौबतपुर के गोनमा गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बाइक चोरी करते दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़ने के बाद लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद लोगों ने दोनों युवकों को नौबतपुर थाना के हवाले कर दिया।

2 दिनों से गांव में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 2 दिनों से गांव में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थी। शुक्रवार को तुल्लू मांझी की बाइक गांव से अचानक चोरी हो गई। चोरी की सूचना मिलते हैं गांव के युवक मोटरसाइकिल की तलाश में इधर उधर घूमना शुरू कर दिया। इस बीच गांव के कुछ युवकों ने दो लड़कों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा। गांव के युवकों ने जब दोनों लड़कों को पकड़ कर उसका पॉकेट चेक किया तो पॉकेट से कई बाइक की चाबियां बरामद की।

इसी शक के आधार पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई शुरू कर दी। लोगों से बचने के लिए युवकों ने मोटरसाइकिल बरामद कराने की बात कही। तक ग्रामीणों ने दोनों युवक से एक जगह जाकर चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया। इसके बाद लोगों ने दोनों चोर युवकों को नौबतपुर थाना के हवाले कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम जितेंद्र कुमार एवं दूसरा भोला उर्फ युवराज है जिसकी उम्र लगभग 18 से 19 वर्ष के बीच बताई गई है। पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने अपने को नेउरा गांव के मखदुमपुर का निवासी बताया है। गांव के लोगों ने बताया कि गांव में बाहर के स्मैक पीने वाले लड़कों का जमावड़ा इन दिनों गांव में होने लगा है। इसी के कारण चोरी की घटनाएं घटती जा रही है।

यह भी पढ़ें- 10 पीपीएस अफसरों के तबादलों से साथ लखनऊ कमिशनरेट पुलिस में ACP स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

Vivo : इन स्मार्टफोन की खरीद पर मिल रहा 4000 तक का डिस्काउंट और कैशबैक

Assam : भाजपा डराकर वोट लेना चाहती है इसलिए बढ़ रहे मुस्लिमों व मदरसे पर हमले – मौलाना अजमल

एक और मदरसे पर चला bulldozer,आतंकी गतिविधियों के लिए होता था परिसर का इस्तेमाल!

--Advertisement--