रेल परियोजनाओं से आत्मनिर्भरता की पटरी पर दौड़ेगा बिहार : संजय जायसवाल

img

पटना, 18 सितम्बर यूपी किरण। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में आज एक नया इतिहास रच दिया। कोसी और मिथिला क्षेत्र के लोगों का 86 साल का इंतजार खत्म हो गया। रेल परियोजनाओं की आत्मनिर्भरता की पटरी अब बिहार दौड़ेगा।

         

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बिहार को मिली चौथी सौगात पर बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करते हुए जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 516 करोड़ की लागत से कोसी नदी पर बने विद्युत रेल महासेतु को राष्ट्र को समर्पित किया। 86 वर्ष बाद इस सेतु का निर्माण होने से सवा दो सौ किमी की दूरी महज 22 किमी हो गयी है। प्रधानमंत्री ने कोसी रेल मेगा ब्रिज सहित शुक्रवार को 12 रेल परियोजनाओं का शुभारंभ कर बिहार को बहुमूल्य तोहफा दिया है। इससे बिहार ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त कर तेज गति से ‘आत्मनिर्भर भारत’ की राह पर दौड़ेगा।

जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोसी रेल मेगा ब्रिज के अलावा समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर, समस्तीपुर- खगड़िया, शिवनारायणपुर- भागलपुर, कटिहार- न्यू जलपाईगुड़ी और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर नये विद्युतीकृत खंड को राष्ट्र को समर्पित कर उत्तर बिहार में विकास को एक नया आयाम दिया है। इसके अलावा हाजीपुर-वैशाली और इस्लामपुर-नटेसर नयी रेललाइन पर पैसेंजर ट्रेन, नये विद्युतीकृत कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन, सीतामढ़ी से इलेक्ट्रिक ट्रेन,  सुपौल-आसनपुर कुपहा- राघोपुर खंड में डीईएमयू ट्रेन का शुभारंभ कर  वर्षों से प्रतीक्षारत नागरिकों की उम्मीदें पूरी हुई है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी ने सहरसा-सरायगढ़-राघोपुर मार्ग का गेज परिवर्तन को भी राष्ट्र को समर्पित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कोसी रेल मेगा ब्रिज 1.9 किलोमीटर लंबा है। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने के कारण इसे रेल ब्रिज का राजनयिक महत्व भी है। उन्होंने बताया कि इन रेल परियोजना से लोगों के आवागमन में तो सुविधा होगी ही, इससे बिहार के विकास में और गति आएगी।

Related News