बिपिन रावत ने चीन को दी चेतावनी, कहा-भारतीय जवानों से लड़ने वालों का करेंगे ये हाल
अपने कार्यालय का एक वर्ष पूरा होने पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने अरुणाचल प्रदेश और असम में चीन की सीमा के साथ सैन्य ठिकानों का दौरा किया।

भारतीय सेना से मुकाबला करने वाले टूटकर बर्बाद हो जायेंगे
उन्होंने अपने दौरे के समय सेना, आईटीबीपी और क्षेत्र में तैनात अन्य बलों के सैनिकों से बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली और लोहित सेक्टर में सबसे अधिक वायु-अनुरक्षित पोस्ट का दौरा किया। उन्होंने भारतीय सैनिकों का उच्च मनोबल देखने के बाद कहा कि ‘जवानों का बुलंद हौसला देखकर यकीन होता है कि भारतीय सेना से मुकाबला करने वाले टूटकर बर्बाद हो जायेंगे।’
सीडीएस ने यह भी टिप्पणी की कि मुझे विश्वास है कि भारतीय रक्षा बलों से लड़ने वालों को नष्ट कर दिया जाएगा। जनरल रावत ने प्रभावी निगरानी बनाए रखने और परिचालन तत्परता बढ़ाने के लिए अपनाए गए अभिनव उपायों के लिए सैनिकों की सराहना की। रक्षा स्टाफ के प्रमुख जनरल बिपिन रावत को अरुणाचल प्रदेश की सैन्य चौकियों का दौरा करते समय वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ स्थिति से अवगत कराया गया।