महाराष्ट्र में फैला Bird Flu, सैकड़ों मुर्गियों की हुई मौत, सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश

img

मुंबई। दो साल से अधिक समय से कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले महाराष्ट्र से एक और डराने वाली खबर आ रही । मुंबई के ठाणे में 100 से अधिक मुर्गियों की अचानक हुई मौत ने जिला प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। इतनी बड़ी संख्या में मुर्गियों में एक साथ मरने से अब जिले में एक बार फिर से बर्ल्ड फ्लू की आशंका गहराने लगी है। जिला प्रशासन ने यहां 25 हजार से ज्यादा मुर्गियों को मारने का आदेश दे दिया गया है।

BIRD FLU

मिली जानकारी के मुताबिक ठाणे में स्थित एक फार्म में कई पोल्ट्री बर्ड्स की एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित होने की वजह से मौत हो गई। प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में रोकथाम के उपाय कर दिए गए हैं और 23,800 पोल्ट्री बर्ड्स की गिनती की गई है।

राज्य में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि राज्य सरकार ने की है। संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रोटोकॉल के तहत सभी मुर्गियों को मारने के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि, राज्य सरकार ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र की ही तरह केरल में भी बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जताई जा रही है। वहां भी हजारों मुर्गियों को मारने का काम शुरू किया गया है।

ऐसे सामने आया मामला

पशुपालन आयुक्त सचिंद्र प्रताप सिंह का कहना है की ठाणे की शाहपुर तहसील के एक फार्म में लगभग 200 पोल्ट्री बर्ड्स थी। इनमें से 2, 5 और 10 फरवरी को कुछ मुर्गियों की मौत हो गई है। हालांकि, शुरू में इन मुर्गियों की मौत को सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी गई लेकिन 10 फरवरी को मुर्गियों की मौत की खबर मिलने के बाद 11 और 13 फरवरी को नमूने एकत्र किए गए और पुणे में पशुपालन विभाग के रोग जांच विभाग में टेस्ट के लिए भेजा गया। यहीं सैंपल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल को भी भेजे गए। सचिंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लैब से रिपोर्ट बुधवार रात को ही मिली, जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

Related News