Birth Anniversary: आखिरी दिनों में कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो गई थीं मधुबाला, इतने साल तक पड़ी थी बिस्तर पर

img

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और अपने समय की सबसे बेहतरीन अदाकारा मधुबाला का आज जन्मदिन है। अभिनेत्री मधुबाला 90 के दशक में एक फिल्मी पत्रिका मूवी के बॉलीवुड की ऑल टाइम ग्रेटेस्ट अभिनेत्रियों की लोकप्रियता वाले सर्वेक्षण में 58 प्रतिशत लोगों के वोट के साथ नंबर वन पर रही थीं। एक्ट्रेस का बचपन का नाम ‘मुमताज जहां देहलवी’ था और इनके पिता का नाम अताउल्लाह और माता का नाम आयशा बेगम था। मधुबाला ने अपने करियर में ‘मुगल-ए-आजम’ जैसे बेहतरीन फिल्मों के साथ लगभग 70 फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा।

MADHUBALA
फिल्म इंडस्ट्री में मधुबाला एक ऐसी एक्ट्रेस थे जिनके चर्चे बॉलीवुड ही नहीं बल्कि विदेशों और हॉलीवुड में भी होते रहते थे। मधुबाला ने उस समय के सफल अभिनेता अशोक कुमार, रहमान, दिलीप कुमार और देवानंद जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था और अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। मधुबाला की खूबसूरती जितनी चर्चा में रही उतनी ही चर्चा उनके इश्क की भी थी। बता दे कि मधुबाला और दिलीप कुमार का लगभग 9 साल तह अफेयर चला था लेकिन फिर वह अलग हो गए।

एक तरफ सफलता मुधबाला के कदम चूम रही थी तो वहीं दूसरी तरफ वह कई गंभीर बीमारियों का शिकार बन गई थी। मधुबाला को एक दो नहीं बल्कि कई बीमारियां थीं जिसकी वजह से उनका करियर खत्म हो गया और बेहद कम उम्र में ही उनकी मौत हो गई। दरअसल, मधुबाला के दिल में छेद था। इसके साथ ही उनके शरीर में आवश्यक मात्रा से अधिक खून बनने लगता था। ऐसे में ये खून उनकी नाक और मुंह से बाहर आता था।

मधुबाला को बीमारियों ने इस कदर जकड़ लिया था कि नौ सालों तक वो बिस्तर पर ही पड़ी रहीं। इसी बीच उन्होंने कुशोर कुमार से शादी कर ली। बता दें कि किशोर कुमार पहले से ही शादीशुदा थे। जीवन के आखिरी नौ साल में बेहद गिने चुने लोग ही उनका हाल चाल जानने के लिए उनके घर जाते रहे थे। इसमें दिलीप कुमार का परिवार भी शामिल था। मधुबाला की मौत 23 फरवरी 1969 को महज 36 साल की उम्र में हो गई थी।

Related News