जन्मदिन विशेष- सिर्फ 7.5 रुपये में की थी शादी, कहलाता था भारतीय टीम का सबसे तेज गेंदबाज

img

नई दिल्ली ।। कभी 150 किमी से भी तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर दुनिया भर में तहलका मचाने वाले भारतीय खिलाड़ी वरुण आरोन का सोमवार का जन्मदिन है। 29 अक्टूबर 1989 को जन्मा यह खिलाड़ी कल अपना अपना 29वां जन्मदिन मनाएगा।

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की लव लाइफ बेहद इंट्रस्टिंग है। अपने बचपन की दोस्त रागिनी सिंह को महज साढ़े सात रुपए में उन्होंने अपना जीवनसाथी बना लिया था। वरुण और रागिनी ने जमशेदपुर कोर्ट में शादी की थी।

पढ़िए- खत्म हुआ धोनी का करियर, ये 2 दिग्गज़ खिलाड़ी बने वजह

दोनों स्कूल में साथ पढ़ते थे। रागिनी की फैमिली जमशेदपुर में ही रहती है। वरुण का ननिहाल भी यहीं है। किसी सेलिब्रिटी की इतनी सिंपल शादी कम ही देखने को मिलती है। शादी का आवेदन देने में वरुण के ढाई रुपए लगे जबकि पांच रुपए का शुल्क कोर्ट में लगा।

2016 में हुई इस कोर्ट मैरिज के कुछ दिन बाद दोनों सेंट मैरी चर्च में पारंपरिक तरीके से दोबारा शादी की। 2001 में भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 2014 में आखिरी वन-डे तो 2015 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

अपने करियर में उन्होंने केवल नौ टेस्ट और नौ वनडे मुकाबले ही खेले हैं। लगातार चोटिल होने के कारण वो टीम में अपनी जगह पक्की नहीं रख सके। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने बिहार की टीम की ओर से झारखंड की ओर से 8 मैच में 18 विकेट लिए।

फोटो- फाइल

Related News