गुजरातियों के लिए 28 लग्जरी बसों भाजपा दे सकती हैं लेकिन मजदूरों के लिए एक भी नहीं- अरुणोदय विश्वकर्मा

img

उत्तर प्रदेश॥ उ0प्र0 में कई दिनों तक उठा पटक होने के बाद भी उप्र सरकार ने प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए बसों को वापस लौटा दिया हैं। अब इसको लेकर तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं कुछ लोगों का इसपर कहना हैं की जब उ0प्र0 सरकार ने राजस्थान बस भेजा था तब तो कांग्रेस सरकार ने बस की जांच नहीं किया आपसे इतना दस्तावेज नहीं मांगा।

bus

तो वहीं गुजरात राज्य को लेकर अब योगी सरकार पर तंज कसा जा रहा हैं की भारतीय जनता पार्टी ने गुजरातियों के लिए 28 लग्जरी बसों का इंतजाम कर सकती हैं तो इन मजदूरों के लिए क्यों नहीं कर सकती। दरअसल ट्विटर पर अरुणोदय विश्वकर्मा ने लिखा की “#Lockdown के दौरान गुजरातियों के लिए गुजरात से गुजरात राज्य की यात्रा के लिए 28 लग्जरी बसों की व्यवस्था कर सकते हैं! तो बीजेपी ने INC की 1000 बसों को क्यों परमिशन न देकर गरीब श्रमिकों/मजदूरों को उनके घर क्यों नहीं जाने दिया?”

पढि़ए-उत्तराखंड सरकार नहीं देख पाई जनता की परेशानियां, सीएम त्रिवेंद्र ने वापस लिया ये फैसला

आपको बता दे की देश में लगे लॉकडाउन के बाद गुजरात के 1800 लोग हरिद्वार में ही रह गए थे, इसका पता चलने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के सीएम विजय रूपाणी ने निर्देश जारी किए। जिसके कुछ ही घंटों के भीतर ही उन लोगों को हरिद्वार से घर ले जाने की तैयारी शुरू हो गईं। उन सभी को लग्जरी बसों से सीधे घर पहुंचाया गया।

https://twitter.com/imArunoday/status/1263371331472482305

Related News