BJP को मिला सिंधिया का साथ, कांग्रेस नेताओं के विरोध के बाद भी ट्रंप को लेकर कही ये प्यारी बात

img

नई दिल्ली॥ US प्रेसिडेंट डॉनाल्ड ट्रम्प दो दिवसीय इंडिया यात्रा पर हैं। US प्रेसिडेंट के भव्य स्वागत पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे। लेकिन कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिन्धिया ने एक बार फिर से पार्टी लाइन के विरूद्ध जाकर बयान दिया है। सोमवार को एमपी दौरे पर भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिन्धिया ने US प्रेसिडेंट डॉनाल्ड ट्रम्प के भव्य स्वागत को हिंदुस्तान की परम्परा बताया। सिंधिया ने कहा कि हमारे लिए अतिथि देवो भव: है।

भोपाल में मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिन्धिया ने कहा कि US प्रेसिडेंट हिंदुस्तान दौरे पर हैं। उनका स्वागत हो रहा है और स्वागत होना भी चाहिए। इसके साथ ही हिंदुस्तान ने हित में मुद्दे भी उठने चाहिए, सिर्फ मुद्दे उठने ही नहीं चाहिए बल्कि उन मुद्दों का निचोड़ निकलना चाहिए। किसी भी देश का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति का हिंदुस्तान में धूमधाम से स्वागत होना चाहिए। अतिथि देवो भव: की हमारी संस्कृति है। पर उसके साथ हो बातचीत होगी। जब कोई भी स्टेट हेड आता है तो चर्चाएं होती हैं। हमें देखना होगा कि इस दो दिन की यात्रा में हिंदुस्तान के लिए अच्छे परिणाम निकलें हमें इस बात का सबसे अधिक मूल्यांकन करना है।

डॉनाल्ड ट्रम्प के हिंदुस्तान दौरे में भव्य स्वागत को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने आपत्ति उठाई है। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्रम्प के स्वागत की तैयारियां पर सवाल उठाया था। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि था कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति हैं तो फिर इनके लिए 7 मिलियन लोगो को खड़ा करने की क्या जरूरत है? ट्रम्प हिंदुस्तान अपना हित साधने आ रहे हैं।

पढ़िए-उन्नाव दुष्कर्म के अपराधी कुलदीप सेंगर अब नहीं रहे…! खबर लगते ही समर्थकों में दौड़ी शोक की लहर

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि राष्ट्रपति ट्रम्प के आगमन पर 100 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। लेकिन ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है। समिति के सदस्यों को पता ही नहीं कि वो उसके सदस्य हैं। क्या देश को ये जानने का हक नहीं कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है?

Related News