ममता बनर्जी की चोट को लेकर BJP हाईकमान ने जारी किया फरमान, पार्टी नेताओं से की ये बड़ी अपील

img

बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच ममता बनर्जी की चोट को लेकर लगातार बयानबाजी कर रही BJP ने अब अपनी रणनीति बदल दी है। BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं को ममता की चोट को लेकर अब टिप्पणी करने से रोक दिया है।

Mamta attacked

बताया गया है BJP के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कोलकाता दौरे के दौरान प्रदेश BJP के नेताओं को साफ संदेश दे दिया है कि ममता बनर्जी की चोट को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी न की जाए। सोमवार देर शाम बंगाल पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मिलकर अमित शाह ने प्रदेश BJP नेताओं के साथ एक होटल में बैठक की।

बताया गया कि पार्टी नेतृत्व ने नंदीग्राम में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के घायल होने के मामले में पार्टी नेताओं की बयानबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अब ममता बनर्जी की अस्वस्थता को लेकर कोई भी कटाक्ष न करें।

सूत्रों के मुताबिक BJP के शीर्ष पदाधिकारियों का मानना है कि कथित हमले को लेकर ममता पर व्यक्तिगत हमला करना BJP को महंगा पड़ सकता है। ममता के नंदीग्राम में हमले के दावे का मजाक बनाने वाले कुछ केंद्रीय मंत्रियों से BJP नाखुश है। बैठक में कहा गया है कि BJP नेता केवल उनके स्वास्थ्य को लेकर शुभकामना देते हुए ही बयान दे सकते हैं और चुनाव आयोग के बयान को जनता के समक्ष रख सकते हैं।

 

Related News