कांग्रेस पर भड़के अमित शाह , बोले मैं भी बनिया हूं-बेवकूफ मत बनाओ

img

रांची। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड के चतरा में एक चुनावी सभा में कहा कि आप मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं। यहां से घर जाकर 25-25 लोगों को फोन करें और भाजपा को वोट देने की अपील करें। जी हां आपको बताते चलें की भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के चतरा में एक चुनावी सभा में कहा कि इतनी भीड़ से चुनाव कैसे जीत पाएंगे।

Gold and Silver Rate : सानो व चांदी में के भाव में आया जबरदस्त उछाल, जानिए इसके भाव

आप मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं। यहां से घर जाकर 25-25 लोगों को फोन करें और भाजपा को वोट देने की अपील करें। शाह ने सभा में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके पास मोबाइल है, वे हाथ उठाएं। उन्‍होंने 10-15 हजार लोगों को भाजपा की जीत का रास्‍ता बताते हुए कहा कि गणित मुझे भी आता है। आप सब मिलकर कमल निशान पर बटन दबाने की अपील करो। शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस और झामुमो यहां साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन हेमंत ने कभी कांग्रेस से यह नहीं पूछा कि उन्‍होंने झारखंड की स्‍थापना के लिए क्‍या किया। 60 साल के शासन में आखिर कांग्रेस ने झारखंड को क्‍या दिया।

कश्मीर के सरहद से सटे गांवो का हाल देख निकल पड़ेंगे आपकी आंखों से आंसूू, कई लोग गंवा चुके अपनी जान

शाह ने कहा कि अब हमारी सीमा में आलिया-मालिया-जमालिया नहीं घुसता है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि अनुच्‍छेद 370 को खत्‍म कर हमने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। कांग्रेस की तमाम अड़चनों के बाद भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अयोध्‍या में अब भव्‍य राम मंदिर बनने का रास्‍ता साफ हो गया है। शाह यहां आज भाजपा के सत्‍ता वापसी मिशन को धार देने पहुंचे। उन्‍होंने चतरा और गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित किया। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election 2019) में भाजपा उम्‍मीदवारों के पक्ष में वोटरों को साधने के क्रम में अमित शाह दूसरी बार गुरुवार को चुनावी दौरे पर झारखंड पहुंचे।

इस बार की सर्दियों में मौसम विभाग अनुमान, 2018 वैश्विक स्तर पर मौसम रहेगा सबसे गर्म

2:45 PM : अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता कपिल सिब्‍बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि राम मंदिर की सुनवाई आगे बढ़ा दें। कांग्रेस ने अयोध्‍या मसले को हमेशा लटकाकर रखा। अब जब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है तो मैं आपको आश्‍वस्‍त करता हूं कि दुनिया का सबसे भव्‍य मंदिर अयोध्‍या में बनेगा। भगवान श्रीराम की कृपा से यहां आसमान छूने वाला मंदिर का निर्माण जल्‍द शुरू होगा।

2:40 PM : शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कांग्रेस की यूपीए शासन से छह गुना पैसा झारखंड के विकास के लिए दिया। रेलवे में भी झारखंड में कई प्रोजेक्‍ट शुरू हुए। युवाओं से पूछा- आप बताइए कि देश की सुरक्षा चाहते हैं कि कांग्रेस शासन में मौनी बाबा की चुप्‍पी से आलिया-मालिया-जमालिया भारत में रोज घुस आते थे। हमारे जवानों का सिर काटकर ले जाते थे। उरी पुलवामा के हमले के बाद हमारे एयर स्‍ट्राइक ने पाकिस्‍तान में घुसकर आतंकियों का चिथड़ा उड़ा दिया। अब भारत पर कोई आंख उठाकर देखेगा तो हम उसकी आंख निकाल लेंगे।

आतंकी साजिश : लंदन ​पुलिस के हांथ लगी एक बड़ी सफलता, हमला करने वाला ये आतंकवादी

2:35 PM : भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि एम्‍स, मेडिकल कॉलेज से लेकर कल-कारखाने तक आज झारखंड की उन्‍नति की कहानी बयां कर रही है। मोदी जी ने झारखंड की पूरी चिंता की है। अब हम पाइपलाइन से हर गरीब के घर में पीने का पानी पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस और हेमंत सोरेन का स्‍वार्थी गठबंधन को देखिए। कांग्रेस ने झारखंड बनने का विरोध किया था, फिर भी हेमंत उनकी गोद में बैठ गए।

कश्मीर के सरहद से सटे गांवो का हाल देख निकल पड़ेंगे आपकी आंखों से आंसूू, कई लोग गंवा चुके अपनी जान

2:30 PM : शाह ने कहा कि उज्‍ज्‍वला के तहत हमने गरीबों के घर में गैस का चूल्‍हा और सिलिंडर दिया। हमने उनके घर को धुएं से मुक्‍त कर दिया। हमने झारखंड को विकास का नया डेस्टिनेशन बना दिया है। एक रुपये में माता-बहनों की रजिस्‍ट्री झारखंड ने शुरू कर इतिहास बनाया है। इस राज्‍य का जीडीपी नई ऊंचाइयां छू रहा है। मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि आप एक बार फिर भाजपा सरकार बनाइए। सरकार पहला फैसला ओबीसी के आरक्षण को बढ़ाने का लेगी।

2:25 PM : अमित शाह ने कहा कि भाजपा की रघुवर सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचा दी। कांग्रेस के 70 साल के शासन में गरीब के घर में बिजली नहीं पहुंची। मोदी सरकार ने ढाई करोड़ गरीबों के घर में बिजली पहुंचाई है। अब हर गरीब के घर में शौचालय की सुविधा मिली। देशभर में हमने 10 करोड़ शौचालय बनाए। पहले कोई बीमार पड़ता था तो एंबुलेंस नहीं मिलता था, अब 108 पर फोन करते ही तुरंत एंबुलेंस आ जाता है। आयुष्‍मान भारत से अब आपकी बीमारी का पांच लाख रुपये तक का खर्च सरकार उठाती है।

आज आंखों में कटेगी कयामत की रात, हर तरफ बस दारू-हड़ि‍या, मांस-भात

2:20 PM : भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 515 करोड़ की लागत से हमने सिर्फ सड़कें बनाई हैं। आप बताएं कि पहले और अब की सड़कों में आपको अंतर दिखता है कि नहीं। उत्‍तर काेयल नहर का निर्माण हमने किया। मंगल डैम को मोदी सरकार ने पूरा किया। गढ़वा से चिनियां, मझिआंव को हमने जोड़ा। शाह ने कहा कि भाई रघुवर दास का अभिनंदन जिन्‍होंने झारखंड से नक्‍सलवाद को जमीन के दस फीट नीचे दफन कर दिया। मैं यहां नक्‍सलियों को चेतावनी देने आया हूं कि जितनी खैर मनानी है मना लो हम फिर से यहां सरकार बना रहे हैं। विकास बुलेट से नहीं बैलेट से होता है।

सुनसान क्षेत्र में मिली महिला डॉक्टर की जली हुई लाश, जलाने से पहले डॉक्टर का किया गया यौन शोषण

2:10 PM : अमित शाह ने कहा कि सत्‍ता के लिए भाई हेमंत कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं। मैं हेमंत को पूछना चाहता हूं कि जब झारखंड के युवा अलग राज्‍य के लिए बलिदान दे रहे थे, तब कांग्रेस क्‍या कर रही थी। मुझे बताएं भाइयों बहनों क्‍या हेमंत का यह कदम उचित है क्‍या। झारखंड तब मिला जब अटलजी सत्‍ता में आए। झारखंड को अटलजी ने बनाया, मोदीजी और रघुवर दास ने संवारने का काम किया है। इसे आगे बढ़ा रहे हैं। जब भी वोट देने जाएं, अस्थिर सरकारों की ओर न देखें।http://www.upkiran.org

Related News