दिल्ली हिंसा को लेकर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने की सबसे बड़ी डिमांड!

img

नई दिल्ली॥ राजधानी दिल्ली में सीएए के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसा पर सियासत गर्माती जा रही है। इस हिंसा में इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB ) में तैनात कांस्टेबल अंकित शर्मा की क्रूर हत्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी नेता ने ट्वीट के जरिए ताहिर हुसैन के जरिए पूरी आम आदमी पार्टी और उनके आलाकमान पर आड़े हाथों लिया है। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ट्वीट कर इशारों-इशारों में आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट किया है कि दुगुनी सजा, मतलब अब ताहिर के साथ-साथ उसके आका को भी सजा मिलनी चाहिए कड़ी से कड़ी। तिवारी ने लिखा कि निर्धारित समय सीमा में इस केस के आरोपियों और साजिशकर्ताओं को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। 400 बार चाकू से गोदना एक IB अफसर को ?? धार्मिक असहिष्णुता ने आम आदमी पार्टी को कितना गिरा दिया।

पढि़ए-अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग उठी, इन लोगों ने राष्ट्रपति से की अपील

Related News