Love Jihad पर बीजेपी ने घोषणापत्र में किया वादा: 10 साल की कैद और 1 लाख रुपये का जुर्माना

img

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. इसमें कहा गया है कि पार्टी, अगर सत्ता में लौटती है, तो ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) में लिप्त पाए जाने वालों को जुर्माने सहित जेल की सजा दिलाएगी।

love jihad

आपको बता दें कि बीजेपी के घोषणापत्र में कहा गया है कि ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) करने वालों को कम से कम 10 साल की कैद और 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

क्या है लव जिहाद

लव जिहाद (Love Jihad) एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल कुछ लोग मुस्लिम पुरुष और हिंदू लड़की के बीच अंतर्धार्मिक विवाह के लिए करते हैं. बीजेपी सरकार ने पिछले साल यूपी में धर्मांतरण निषेध अध्यादेश, 2020 पारित किया था। 28 नवंबर को लागू हुए इस कानून के तहत, किसी को जबरन धर्म परिवर्तन करने के दोषी पाए जाने वालों को एक से पांच साल तक की जेल की सजा और कम से कम 15,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

वहीँ बता दें कि यदि व्यक्ति को नाबालिग का धर्म परिवर्तन करने का दोषी पाया जाता है, तो जेल की अवधि 10 वर्ष तक और जुर्माना 25,000 तक बढ़ाया जा सकता है। यदि सामूहिक स्तर पर जबरन धर्मांतरण किया जाता है, तो दोषियों को अधिकतम 10 साल तक की जेल और न्यूनतम 50,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है।

मुफ्त दोपहिया वाहनों का भी वादा

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी किये गए इस घोषणापत्र में Love Jihad के अलावा उज्ज्वला योजना योजना के तहत दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर (होली और दिवाली पर एक-एक), 60 से अधिक महिलाओं के लिए मुफ्त सार्वजनिक परिवहन यात्रा और कॉलेज के महिलाआ छात्राओं के लिए मुफ्त दोपहिया वाहनों का भी वादा किया गया है।

LOVE JIHAD पर लगेगी लगाम- CM योगी का बड़ा ऐलान, इन लोगों को सरकार ने दी सख्त चेतावनी

Related News