भाजपा विधायक चेतराम के बेटे की गुंडई, युवक को जमकर पीटा, गुस्साए ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे किया जाम

img

राम निवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ भले ही गुंडई एवं अपराधों पर रोकथाम के दावे कर रहे हो, अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन शाहजहांपुर में भाजपा विधायक चेतराम के बेटे नीरज ने एक व्यक्ति को मामूली विवाद में सरेआम सड़कों पर घुमा घुमा कर पीटने, गला दबाकर तालाब के किनारे फेंकने का आरोप लगा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पलिया स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए हैं।

बेवजह मारपीट की

शाहजहांपुर के पुवाया विधानसभा क्षेत्र के विधायक चेतराम का आवास थाना सदर बाजार क्षेत्र के चीनौर गांव में है। यहां के गंगासागर ने आरोप लगाया की के चेतराम विधायक के लड़के नीरज ने उनके साथ बेवजह मारपीट की और गला दबाकर तालाब में डूबने की कोशिश की, गुस्साए ग्रामीणों ने उसके समर्थन में पलिया स्टेट हाईवे जाम कर दिया । विधायक पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

 

Bhartiya Janta Prarty Chetram's son's hooliganism 1

विधायक पुत्र की गुंडई चरम पर

पुलिस के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पीड़ित को समझाने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद लोगों का कहना था कि विधायक पुत्र की गुंडई चरम पर है। वह लगातार मारपीट एवं वसूली करता है। अभी अवैध जमीन पर कब्जे को लेकर भी उसने फायरिंग की थी। थाना सिधौली की एक महिला दरोगा पर भी मारपीट के आरोप विधायक पुत्र पर लगे हैं। गुस्साए लोगों ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह कलेक्ट्रेट एवं पुलिस ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।

BJP MLA Chetram's son's hooliganism 2

 

मुकदमा पंजीकृत

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद भीड़ किसी तरह से शांत हुई। वहीं पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

 

विधायक चेतराम बोले

वहीं विधायक चेतराम का कहना है कि यह एक षड्यंत्र के तहत उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। यह लोग 26 जनवरी को आम रास्ते में बैठकर शराब पी रहे थे। जिस पर मना करने पर आग बबूला हो गए और मेरे बेटे पर मारपीट को आमादा हो गए थे। जिसके फल स्वरुप उन्होंने झूठे आरोप लगाए हैं।

Related News