BJP विधायक ने खोली अपनी ही पार्टी की पोल, कहा- भ्रष्टाचार मुक्त नहीं है हमारी पार्टी

img

राजस्थान॥ राज्य के जनपद नागौर के मकराना से बीजेपी विधायक (एमएलए) रूपराम मुरावतिया ने भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा। वे हाल ही में नागौर जिला मुख्यालय में जन आक्रोश आंदोलन की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक ने कहा कि आज कांग्रेस भ्रष्टाचार से भरी है, पर हमारी पार्टी (बीजेपी) भी भ्रष्टाचार मुक्त नहीं है।

BJP- Maharashtra MLC Elections

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तो कह दिया कि न खाऊंगा न खाने दूंगा, पर हमारी पार्टी (बीजेपी) के कई मशहूर नेता इस बात पर अमल नहीं कर पा रहे।

बीजेपी नेता पर साधा निशाना

विधायक ने अपने बयान की शुरुआत में कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए वह तो नहीं पूरे किए। किंतु जो वादे नहीं किए थे वह जरूर पूरे कर डाले। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहाकि कांग्रेस भ्रष्टाचार से भरी हुई है, पर यह भी सही है कि बीजेपी भी भ्रष्टाचार से अछूती नहीं है।

बीजेपी विधायक ने कहा कि 70 बरस में भारत को एक ऐसा पीएम मिला है जिसने कहा कि ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’। पर हमारी पार्टी के कई नेता इस बात पर अमल नहीं कर पाए।

Related News