बीजेपी विधायक ने लॉकडाउन में पुलिस ज्यादती पर उठाया सवाल

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खंडेलवाल ने लॉकडाउन में पुलिस ज्यादती पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा की लॉकडाउन में आगरा में पुलिस जनता के साथ ज्यादती कर रही है। जनता तंग आ चुकी है। खंडेलवाल ने कहा है की वह हर दुःख और दर्द में जनता के साथ हैं।

सरकार से नाराज पुरुषोत्तम खंडेलवाल का आरोप है कि आगरा में पुलिस लॉकडाउन तोड़ने के नाम पर 8800 रुपये का चालान काट रही है, जो कि जनता के साथ सरासर नाइंसाफी है। खंडेलवाल ने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाती और जनता के साथ गुंडागर्दी कर रही है। हम पुलिस की ज्यादतियों का मुकाबला करेंगे। बताते चलें कि इससे पहले एक और भाजपा विधायक ने अपनी सरकार की सख्त आलोचना की थी।

Related News