राजस्थान: BJP सांसद दीया कुमारी कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने कही ये बड़ी बात

img

राजस्थान के राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी कोरोना संक्रमित पायी गई हैं। सांसद दीया कुमारी ने बुधवार की रात खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपील की कि हाल ही में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह कोविड-19 की जांच करावा लें और सभी खुद आइसोलेट हो जाएं।

diya kumari

सांसद दीया कुमारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर राज्य के मुखिया अशोक गहलोत ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना वाला एक संदेश जारी किया। उन्होंने उम्मीद जताई की दीया कुमारी जल्द ही ठीक होंगी।

उल्लेखनीय है कि सांसद दीया कुमारी बुधवार की शाम राजसमंद विधायक दिवंगत किरण माहेश्वरी को श्रद्धासुमन अर्पित करने राजसमंद भाजपा कार्यालय पहुंची थीं। वहां पूर्व मंत्री एवं राजसमंद विधायक स्व. किरण माहेश्वरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते भावुक हुई सांसद दीया कुमारी ने लिखित बयान जारी कर कहा कि आज मन व्यथित है, इसलिए कुछ भी बोलना मुमकिन नहीं है। किरण माहेश्वरी के नहीं रहने से आज बीजेपी परिवार का हर सदस्य गमगीन और उदास है।

 

Related News