BJP सांसद ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, CM योगी से कहा- किसानों के साथ अन्याय ना हो, CBI जांच कराइए

img

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ये पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है। जहाँ एक तरफ विपक्ष सरकार का घेराव कर रहा है वहीँ वरुण भी किसानों के समर्थन में तमाम मांगें रखीं और न्याय दिलाने की अपील करने के साथ सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जिसके बाद से राजनीति गर्माते हुए दिख रही है.

varun gandhi

आपको बता दें कि एक दिन पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे की गाड़ी ने किसानों को रौंद दिया था। घटना के बाद 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। वहीँ भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी से मांग की कि इस मामले में संदिग्‍ध लोगों को तत्‍काल चिह्नित कर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्‍या का मुकदमा दर्ज कराकर सख्‍त कार्रवाई करें।

उन्‍होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से सर्वोच्‍च न्‍यायालय की निगरानी में तय समय सीमा के अंदर की जानी चाहिए। उन्‍होंने पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिए जाने की भी मांग की। उन्‍होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्‍च‍ित करना चाहिए कि भविष्‍य में किसानों के साथ इस प्रकार का कोर्ठ भी अन्‍याय या ज्‍यादती न हो।

Related News