यहां की गई RSS कार्यकर्ता की हत्या, खबर लगते ही BJP ने ले लिया ये बड़ा फैसला

img

नई दिल्ली॥ जंतर मंतर पर सोमवार को RSS (आरएसएस) कार्यकर्ता नंदू कृष्णा की हत्या पर भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। केरल में हुई हिंसा में नंदू की जिस तरीके से हत्या की गई, उसके विरूद्ध दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी, प्रेसिडेंट सुनील यादव कार्यकर्ताओं के साथ जंतर मंतर पर पहुंचे।

rss

नंदू कृष्णा की हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि वह RSS का कार्यकर्ता था, केरल में कुछ कट्टरपंथियों को यह बात रास नहीं आई। यह मामला योगी आदित्यनाथ की केरल रैली से जुड़ा है।

एनआईए को ट्रांसफर हो केस

नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कार्यकर्ता नंदू कृष्णा की हत्या को लेकर हमलोगों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अभीतक असली आरोपित नहीं पकड़े गये हैं। हत्या में शामिल पीएफआई और पिको मोहम्मद अली जिन्ना और अबू बकर इस्माइल का हाथ है। इन सभी को बंद किया जाए नहीं तो यह केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को ट्रांसफर किया जाए।

 

Related News