पहले चरण के मतदान से ठीक पहले BJP नेता की हत्या कर शव को टांगा, पार्टी ने इस पर लगाया आरोप

img

पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले BJP के एक और नेता की हत्या कर शव को टांगने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा है।

BJP

घटना दिनहटा की है। जिस नेता की हत्या हुई उसकी पहचान अमित सरकार के तौर पर हुई है जो दिनहटा में BJP के मंडल प्रेसिडेंट थे। अधेड़ उम्र के अमित का शव बुधवार को फंदे से झूलता पाया गया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। BJP का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसे मारकर टांग दिया। पार्टी की तरफ से पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप लगाए गए हैं।

अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। BJP ने इसे लेकर ट्विटर पर लिखा है कि पहले चरण के मतदान से ठीक 72 घंटे पहले BJP के एक नेता को मारकर टांग दिया गया। अभीतक बंगाल में 130 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। बंगाल के लोगों को यह फैसला करना है खून की प्यासी सरकार को उखाड़ फेंकना है या नहीं।

 

Related News